गांव मैं जाकर लोगों को किया जा रहा है कोरोना से जागरूक
धार - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के तत्वधान में लीगल एंड क्लीनिक ग्राम पंचायत सिरशोदा द्वारा आज हरिजन बस्ती में पैरालेगल वॉलिंटियर योगेश मालवीय के द्वारा कोरोना जागरूकता हेतु डोर टू डोर केपियन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचाने हेतु सैनिटाइजर व साबुन से हाथ धोना एवं मार्क्स का प्रयोग करने हेतु सावधानियां बताई! साथ ही सभी को बताया कि यदि सर्दी ,खांसी ,बुखार, और सांस लेने में तकलीफ हो तुरंत ही पास में चिकित्सक संपर्क करें तथा अपनी जांच कराए ,यदि कोई दूसरा भी इस प्रकार के लक्षण में दिखे तो उससे दूरी बना कर रहे। श्री मालवीय द्वारा सावधानी बरतने हेतु पेप्लेट भी वितरण किए।

