दुष्कर्म का आरोपी पुलिस गिरफ्त में | Dushkarm ka aropi police giraft main

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

उज्जैन (रोशन पंकज) - पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान के तहत किसी भी प्रकार की अपराधी ज्यादा दिन पुलिस गिरफ्त से दूर नहीं रह सकते।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है घर में अकेली महिला को देखकर उसकी मजबूरी का फायदा उठा कर शराब के नशे में आरोपी घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया और मौका देख कर रफूचक्कर हो गया।

भाट पचलाना पुलिस द्वारा महिला की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पड़ताल प्रारंभ कर दी।

खाचरोद एसडीओपी अरविंद सिंह द्वारा थाना भाट पचलाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह कुशवाहा को आदेशित कर एक टीम गठित की गई।

आखिर एसडीओपी अरविंद्र सिंह  द्वारा बनाई गई टीम के प्रभारी राघवेंद्र सिंह कुशवाहा को बनाया गया और आखिर आरोपी 6 दिन के भीतर पुलिस गिरफ्त में आ चुका।

थाना भाट पचलाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा चर्चा में बताया गया खरसोद कला निवासी महिला द्वारा शिकायत की गई मोहनलाल पिता धूलजी परमार निवासी खरसोद कला द्वारा मुझे अकेलापन देखकर घर में घुसकर चुटकी लगाकर मुंह और गला दबाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया तुरंत महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर धारा 376 506 494 323 के तहत दर्ज कर आरोपी की पड़ताल प्रारंभ कर दी।

खास बात तो यह है क्षेत्र में राघवेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा अपने मुखबिर लगा रखे थे जैसे ही कोई नया व्यक्ति लिखें तुरंत पुलिस को सूचना दें।

कुशवाहा के मुखबिर द्वारा सूचना मिली आरोपी मोहन लाल पिता धूलजी निवासी खरसोद कला खरसोद और दूनलजा के बीच जंगल में घूम रहा  तुरंत कुशवाहा अपनी टीम लेकर रवाना हो गए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी मोहनलाल पिता धूलजी को कल कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड भी मांगा जाएगा।

पुलिस जानकारी यह भी लगाएगी आरोपी इतने दिन कहां पर रुका हुआ था।

आरोपी का संरक्षण देने वाले भी पुलिस के अनुसार बन सकते  आरोपी।

Post a Comment

Previous Post Next Post