किराना दुकान में लगी भीषण आग से व्यापारी को हुआ लाखो का नुकसान
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक बोरदेही थानांतर्गत आने वाले ग्राम जमदेहीकला में बीती मंगलवार की दरम्यानी रात एक किराना दुकान में आग लगने से दुकान में रखी सामग्रियों सहित कास्मेटिक ,हार्डवेयर सामग्री जलकर खाक होने से व्यापारी को लाखों का नुकसान हो गया ।जानकारी के मूताबिक जमदेही के दिनेश सूर्यवंशी की किराना ,जनरल दुकान में आग लगी जिसमे ऐसी आशंका ग्रामीणों द्वारा लगाई जा रही कि रात कीसी अज्ञात व्यकती के द्वारा आग लगा कर पूरी दुकान जलाई गई जिससे पूरा समान जलकर खाक हो गया जिससे लग भग दस लाख का नुकसान उक्त व्यापारी को हो गया है।वही इस मामले में बोरदेही पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
Tags
dhar-nimad

