गंधवानी से कुछ दूरी पर तेंदुवा ने एक बच्चे को घायल किया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी से कुछ दूरी पर ग्राम बख्तला मैं रविवार सुबह 8:00 बजे की घटना है जिससे कालू पिता मोहन 13 वर्ष जंगल में बकरी चराने गया था तेंदुवा ने अचानक हमला कर दिया कालू सिंह पर जिसे गाल और गले में चोट आई है शोर मचाने पर गांव वालों ने उसको बचाया 108 को एम्बुलेंस खबर दी उसे गंधवानी सरकारी अस्पताल में लाया गया डॉक्टर आर्य नेदेखा उसके बाद मरीज को कालू सिंह को जिला अस्पताल उपचार के लिए रेफर किया।
Tags
dhar-nimad