अत्यंत गर्मी का मौसम देखते हुए प्रशासन को कूलर, पंखे तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को अति आवश्यक वस्तु की सूची में तुरंत शामिल किया जाना चाहिए | Atyant garmi ka mousam dekhte hue prashasan ko cooler pankhe tatha any

अत्यंत गर्मी का मौसम देखते हुए प्रशासन को कूलर, पंखे तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को अति आवश्यक वस्तु की सूची में तुरंत शामिल किया जाना चाहिए


पेटलावद (संदीप बरबेटा) - अत्यंत गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते हुए प्रशासन द्वारा अति आवश्यक सामग्री हेतु बाजार में छूट दी गई है, गर्मी के मौसम के अंतर्गत देश के समस्त जनता के लिए गर्मी के मौसम के लिए पंखे ,कूलर सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हो जाते हैं । देश में *पारा 45+ डिग्री* तक पहुँच जाता है गर्म हवाओं तथा लू चलने पर कूलर तथा पंखे एक *ज़रूरत की वस्तु* बन जाती है पारा अधिक बढ़ने पर और गर्म हवाओं के चलने पर यह शरीर को भी बहुत नुक़सान पहुँचा सकती है।
रतलाम जिला प्रशासन द्वारा भी गर्मी के मौसम को देखते हुए कूलर ,पंखे तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक आवश्यक सामग्री को अति आवश्यक सामग्री की सूची में छूट दी गई है,
अत्यंत गर्मी का मौसम देखते हुए झाबुआ जिला प्रशासन,  पेटलावद तहसील  प्रशासन  को  कूलर, पंखे *तथा अन्य आवश्यक इलेक्ट्रिक सामानों की बिक्री हेतु*  ज़रूरी दिशा निर्देश  देना चाहिए।

पेटलावद तहसील के  नागरिकों का कहना है, गर्मी के मौसम में सुरक्षा हेतु कूलर पंखे तथा अन्य इलेक्ट्रिक आवश्यक सामग्री आम जीवन के लिए  अत्यंत आवश्यक है, पेटलावद तहसील के व्यापारियों का कहना है की
कूलर, पंखे एक *सीजनल व्यापार* है और इसकी बिक्री केवल *कुछ माह* में ही होती है ।कूलर निर्माता पूरे साल निर्माण कार्य करके इस माँग को पूरा करते हैं ।
प्रदेश में *कूलर व्यापार* से सालाना *5 लाख* से अधिक लोग जुड़े हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post