गंधवानी पुलिस सख्ती के साथ कर रही लॉक डाउन का पालन | Gandhwani police sakhti ke sath kara rhi lock down ka palan

गंधवानी पुलिस सख्ती के साथ कर रही लॉक डाउन का पालन

गंधवानी पुलिस सख्ती के साथ कर रही लॉक डाउन का पालन

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - नगर मे पुलिस और प्रशासन द्वारा लॉक  डाउन सख्ती से पालन कराया जा रहा है वही गंधवानी नगर एवं बस स्टैंड पर दो पहिया वाहन चालक जो के नगर में बेवजह एवं फालतू घूमने निकल जाते हैं चालकों को पर गंधवानी पुलिस और प्रशासन ने उन्हें बार-बार रोककर उनके घूमने का कारण पूछते हैं और प्रशासन को झूठ बोलकर गुमराह करते हैं पुलिस इन्हें रोड पर दंड  बैठक लगाने की सजा देती पुलिस और प्रशासन छोड़ देती है फिर आम लोगों को कड़ी चेतावनी दी जाती है फालतू घूमे सड़क पर दिखने पर कार्रवाई की जाएगी ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादातर नगर में प्रवेश कर रहे हैं और प्रशासन को झूठ बोलकर दवाई के खाली खोके ले आना दवाई की चिट्ठी लेकर बाजार में आ जाना प्रशासन को बेवकूफ बनाकर निकल जाते हैं जैसी बात नहीं है प्रशासन किसके लिए 24 घंटा ड्यूटी दे रहे हैं अपने लिए अभी ऐसे अधिकारी पुलिस डॉक्टर स्वास्थ विभाग की टीम कोरोनावायरस में अपने घर बार छोड़कर परिवार छोड़कर आम जनता की सेवा में लगे हुए हैं क्योंकि इन लोगों का भी घर परिवार है बच्चे हैं सब कुछ छोड़ कर आम जनता की सेवा में ड्यूटी कर रहे हैं इसके बावजूद भी लोग नहीं समझ रहे हैं कोरोनावायरस मजाक समझ रहे हैं पुलिस प्रशासन तहसील के अधिकारी कर्मचारी डॉक्टर के स्वास्थ्य विभाग इस टीम को सभी को महेश सिसोदिया की ओर से बहुत-बहुत दिल से धन्यवाद देता हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post