आपदा प्रबंधन समिति की हुई बैठक, मनरेगा एवं अन्य कार्यों को प्रारंभ करने पर हुई चर्चा
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - कोरोना महामारी से निपटने 18 अप्रैल को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, विधायक श्री रामकिशोर कावरे, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह एवं अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बालाघाट जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं होने से 20 अप्रैल से लाकडाउन मे आंशिक छूट और निर्माण कार्य सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए प्रारंभ करने पर चर्चा की गई। शासकीय कार्यों को कम श्रमिकों के साथ कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। मनरेगा में जलसंरक्षण के कार्य, सड़क, ब्रिज के काम शुरू करने और उद्योग को आधी क्षमता से कार्य शुरू करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया। जिले में संचालित उद्योगों को अपनी आधी क्षमता से काम करना होगा और वहां पर कार्य करने वाले श्रमिकों को अपने परिसर में ही रखना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के कार्यों को सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए प्रारंभ किया जायेगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, सड़क विकास प्राधिकरण एवं स्कूल भवनों के निर्माण कार्य कम मजदूरों के साथ प्रारंभ किये जायेंगें। बैंक सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए खुले रहेंगें।
बैठक में बताया गया कि मनरेगा के अंतर्गत बड़े तालाब, परकोलेशन टैंक, मेंड बंधान, खेत तालाब, कंटूर ट्रेंच एवं जल संरक्षण के कार्य कराये जायेंगें। मनरेगा के कार्यों में लगे प्रत्येक मजदूर को दो मास्क दिये जायेंगें। मजदूरों को मास्क वितरण एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराने के लिए एक मेट अलग से रखा जायेगा। मनरेगा में केवल जाब कार्ड धारकों को काम दिया जायेगा। जिन लोगों के जाब कार्ड एक्टिव नहीं है उन्हें एक्टिव किया जायेगा। जिले में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों एवं शहरों से वापस आये मजदूरों की संख्या को दृष्टिगत रख्रते हुए जिनके पास जाब कार्ड नहीं है, उनके जाब कार्ड बनाये जायेंगें।
विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि मनरेगा से नहरों की सफाई आदि के कार्य भी कराये जा सकते हैं और इसके लिए जिले के सिंचाई विभाग के तीनो संभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाई जाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को काम देने के लिए हर पंचायत में पर्याप्त संख्या में काम प्रारंभ करने की जरूरत है। विधायक श्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत हर पंचायत में 5 काम प्रारंभ किये जाने चाहिए और प्रत्येक काम में कम से कम 15 मजदूर होने चाहिए।
बैठक में तय किया गया कि कोरोना संक्रमण को जिले में आने से रोकने के लिए 3 मई तक सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा। 3 मई तक जिले की सीमा सील रहेगी । 20 अप्रैल के बाद कुछ छूट दी जा सकती है, जिसके अंतर्गत जिले के भीतर कार मे ड्रायवर सहित दो लोग और बाईक मे मात्र एक व्यक्ति के आने जाने की अनुमति रहेगी।
विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने बैठक में कहा कि उचित मूल्य दुकानों से मिलने वाले शासकीय योजनाओं के अनाज की कालाबाजारी नहीं होना चाहिए। सभी उचित मूल्य दुकानों पर लिखा जाये कि जो कोई भी हितग्राही अपना अनाज किसी व्यापारी या दुकानदार को बेचेगा उसका राशन कार्ड और खाद्यान्न पर्ची निरस्त कर दिया जायेगा और उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी। इसी प्रकार हितग्राहियों से शासकीय योजना का अनाज खरीदने वाले दुकानदार एवं व्यापारी पर भी एफआईआर दर्ज की जायेगी।
Tags
dhar-nimad