देशभक्ति के माहौल के साथ पेटलावद तहसील की जनता ने दीपक, टॉर्च, मोमबत्ती रात्रि 9 बजे घर के बाहर जलाई
पेटलावद एसडीओपी बबीता बामनिया द्वारा पेटलावद नगर में पेट्रोलिंग की जा रही तथा निर्देश दिए जा रहे थे
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - तहसील के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के आह्वान पर संपूर्ण तहसील में दिनांक 05-04-2020 रविवार को समस्त जनता द्वारा अपने घरों के अंदर की लाइट बंद करके रात्रि 9:00 बजे अपने घरों के बाहर दीपक, मोबाइल की लाइट, टॉर्च के साथ-साथ भारत माता की जय के नारे लगाएं, एक देशभक्ति का माहौल के साथ, हर नागरिक के मन में देशभक्ति का जज्बा था, तथा पेटलावद की जनता ने बता दिया है, की हम सब कोरोना वायरस जैसी महामारी के निदान हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं,काफी उत्साह है, जनता को यकीन है कि बहुत जल्द कोरोना वायरस जैसी महामारी का निदान हो जाएगा, नागरिकों का कहना है कि हम सब देश के साथ हैं हम सब एक हैं, पेटलावद नगर की हर गली, हर चौराहे, हर मंदिरों में दिए लगाए गए, एक ऊर्जा का संचार हुआ, जनता ने अपने इश्वर,अपने खुदा से प्रार्थना करी,कि हमारे भारत देश पर कभी भी कोई विपत्ति ना आए, देश में सुख शांति बनी रहे। पेटलावद पुलिस प्रशासन एसडीओपी बबीता बामनिया द्वारा इस बीच पूरे नगर में पेट्रोलिंग की गई तथा जनता को निरंतर निर्देश दिए कि वे अपने घरों में चले जाएं तथा अनावश्यक नगर नहीं घूमे तथा प्रशासन का पूरा सहयोग करें, हमारा पूरा प्रशासन पूरी तरीके से जनता की सुरक्षा हेतु तैयार है ।
Tags
jhabua