असहाय, मानसिक विक्षिप्त, वृद्ध, बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रही मोबाइल फूड यूनिट fc | Asahay mansik vikshit vradh beshara evam jaruratmand vyaktiyo ke liye bhojan ki vyavastha

असहाय, मानसिक विक्षिप्त, वृद्ध, बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रही मोबाइल फूड यूनिट fc


सिवनी (संतोष जैन) - कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में वैश्विक कोरोना वायरस के संकट में असहाय, मजदूर, मानसिक विक्षिप्ता, वृध्द, बेसहारा व्यक्ति जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, की सहायता के लिए मोबाइल फूड यूनिट प्रारंभ की गयी है। जिसका नोडल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग सिवनी को बनाया गया है।

इस मोबाइल फूड यूनिट द्वारा वैश्विक संकट की घडी में जिले के विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को सुलभता से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री बघेल द्वारा जानकारी दी गई 30 मार्च को प्रातः कालीन भोजन व्यवस्था हेतु रामदल एवं रजवाड़ा परिवार द्वारा 200 फूड पैकेट एवं शाम को श्री राजा भाटिया, भाटिया फायनेंस एवं आटोडील सिवनी द्वारा 200 तथा आर्ट आॅफ लिविंग संस्था सिवनी द्वारा 300 फूड पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये थे। इसी तारतम्य में 31 मार्च 20 को प्रातः रामदल,रजवाड़ा परिवार एवं आर्ट आफ लिविंग संस्था सिवनी द्वारा 500 फूड पैकेट उपलब्ध कराये गये है। सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संस्था द्वारा दिए गये फूड पैकेट को जनता नगर के अंबिका कालोनी, कंटगी रोड अम्बर डेरी के आस-पास, संजय वार्ड में बाहर से आये निवासरत फुल्की का व्यवसाय करने वाले लोग, माता दिवाला मंदिर के पास बस्ती में, अम्बेडकर वार्ड लुगी टोला, प्राथमिक शाला के पास की बस्ती में, हड्डी गोदाम के पास स्थित कालोनी तथा अकबर वार्ड के आदिवासी टोला में बसे जरूरतमंद नागरिकों के भोजन की व्यवस्था की गई है, जो निरन्तर चालू रहेगी।
  
जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गैर सरकारी संगठनों से इस वैश्विक आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था में  जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है। सहयोग करने के लिए संबंधित दानदाता नोडल अधिकारी श्री वीरेश सिंह बघेल, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण 6062604430 एवं उनके सहयोगी कर्मचारी श्री मनोज मेश्राम 9406763236, श्री रोहन सिंह मरावी 9826745914 तथा सुनील आवारी 7694045864 से संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post