बारदाना एवं कृषि यंत्रों के पार्ट्स आपूर्ति हेतु प्रतिष्ठान अधिकृत
सिवनी (संतोष जैन) - वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में जिला प्रशासन द्वारा रबी फसलों की कटाई एवं ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई हेतु शक्ति चलित कृषि यंत्रो के पार्ट्स एवं पर्याप्त मात्रा में बारदाना आपूर्ति हेतु निम्न अनुसार विक्रेता एवं निर्माता को किसानों को सुविधा देने के उद्देश्य से दुकान खोलने एवं आवश्यक वस्तुयों की सप्लाई किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है-
जिसमें मेंसर्स पवन ट्रेडर्स, छिंदवाड़ा रोड ,सिवनी 9301744266, मेंसर्स संतोष कुमार अग्रवाल ,गंज वार्ड सिवनी 9425873936 मेंसर्स पॉलीवाल ट्रेडर्स छिंदवाड़ा रोड ,सिवनी 9993208203, मेंसर्स राम ट्रेडर्स लखनादौन 9424747615, मेंसर्स जय शारदा ट्रेडर्स पुरानी गल्ला मंडी, गंज सिवनी 7000868763,मेंसर्स साईं राम ट्रेडर्स गंज वार्ड, सिवनी 9425174662, मेंसर्स सत्या ट्रेडर्स सिवनी 8770131047 , हरि ओम ट्रेडर्स मरझोर सिवनी 7000973167, मेंसर्स अंकित कुमार अग्रवाल , कृषि उपज मंडी सिवनी 8827141555 को बारदाना आपूर्ति हेतु तथा रूपम इंडस्ट्रीज सिवनी 9425174626 को शक्ति चलित कृषि यंत्र पार्ट्स की आपूर्ति के लिए अधिकृत किया गया है।
Tags
jabalpur