एक और थाना प्रभारी कोरोना की जंग में जिंदगी की जंग हारे
अस्पताल में उपचाररत नीलगंगा थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल जी का निधन
पेटलावद (संदीप बरबेटा) :- कोरोना महामारी के जोखिम के बीच ड्यूटी करते हुए पुलिस भी अब कोरोना के संक्रमण का शिकार हो रही हैं। उज्जैन शहर के नीलगंगा थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल (59) की कोरोना वायरस के इलाज के दौरान इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में जिंगदी की जंग हार गए । आमजन की हिफाज़त करने में अपनी जान गवाने का ये सिलसिला अत्यंत दुखद हैं।
टीआई श्री पॉल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी मीना और दोनों बेटियां फाल्गुनी और ईशा को विक्रमादित्य होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था 15 दिनों में तीनों की दो दो बार जांच के लिए सैंपल लिए गए थे, मगर दोनों सैंपल की रिपोर्ट आज तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है।
एसपी श्री रूपेश द्विवेदी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भोपाल में भी इस संबंध में बात कर ली गई थी, मगर उनके परिवार की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई।
गौरतलब है कि रविवार को इंदौर में जूनी इंदौर थाना प्रभारी श्री देवेंद्र चंद्रवंशी की भी कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई थी।। उल्लेखनीय हैं कि 6 अप्रैल को अंबर कॉलोनी के काेरेंटाइन एरिया के प्रभारी श्री यशवंत पाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से पुलिस महकमा सकते में आ गया था। टीआई के संपर्क में रहने वाले 12 पुलिसकर्मियों को शाम को ही स्वास्थ्य परीक्षण के लिए माधवनगर अस्पताल भिजवाया। श्री पाल की बेगमबाग धरना स्थल पर काफी दिन तक ड्यूटी भी रही थी।
पेटलावद विधानसभा के अंतर्गत पुलिस प्रशासन सख्ती से अपनी ड्यूटी कर रहा है,
Tags
jhabua