6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए | 6 Vyakti corona positive aye

6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए

उज्जैन (रोधन पंकज) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि  प्राप्त हुई रिपोर्ट में उज्जैन शहर के छह व्यक्ति कोरोना   पॉजिटिव  आये  है ।इनका उपचार जारी है। जो व्यक्ति  पॉजिटिव   आए हैं उनमें रामप्रसाद भार्गव मार्ग के 62 वर्षीय पुरुष, सरदार पटेल कॉलोनी की 25 वर्षीय  युवती , निकास चौराहे के 65 वर्षीय पुरुष तथा रविंद्र नाथ टैगोर के 15 वर्षीय  किशोर ,  45 वर्षीय पुरुष एवं 24 वर्ष की स्त्री शामिल है ।उल्लेखनीय है कि  कोरोनावायरस के संक्रमण से प्रभावित उज्जैन के नीलगंगा थाने के टीआई श्री यशवंत पालकी दुखद मृत्यु हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post