दुकानों में लगा मजमा हजारों लोग राशन लेने सड़कों पर
फिर फेल हो रही सोशल डिस्टेंस
शहरी सीमा में ही डेढ़ लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारी इसलिए बन रहे ऐसे हालात
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है लेकिन शहर अभी उससे बचा हुआ है जो भी मामले सामने आए हैं उनमें बाहर से आने वाले लोग ही शामिल हैं संक्रमण को कंट्रोल करने में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों का घरों में रहना सहायक सिद्ध हुआ है लेकिन शहर में राशन दुकानों में सोशल distancing फेल हो रही है सड़कों पर हजारों लोग नजर आ रहे हैं जो मुफ्त में मिलने वाले राशन को लेने लंबी लाइन लगा रहे है शहरी सीमा की ही बात करें तो डेढ़ लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारी है और यह दुकानों तक बड़ी संख्या में पहुंच रहे है जिससे भीड़ लग रही है और इसे नियंत्रित करने क अधिकारियों के बस में नहीं है
Tags
jabalpur