कोरोना को लेकर अलीराजपुर की महिला चिकित्सक श्वेता ओहरिया इंदौर में सेवाएं देंगी
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना संक्रमण महामारी के चलते संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं विभाग भोपाल ने इंदौर में तेजी से बढ़ते हुवे मरीजो की संख्या को देखते हुवे प्रदेशभर के करीब तीस से अधिक चिकित्सको की विशेष ड्यूटी सुनिश्चित की है। जिसमे अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉ.श्वेता ओहरिया को भी इंदौर विशेष ड्यूटी पर लगाने के आदेश जारी किए गए है। वह इंदौर में कोरोना सम्बन्धी ड्यूटी पर कार्य कर अपनी सेवाएं देंगी। उल्लेखनीय है कि शासन प्रशासन ने इंदौर में कोरोना की महामारी के चलते मरीजो में तेजी से इजाफा हो रहा है। उक्त सभी चिकित्सक इंदौर मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन रहेंगे।
Tags
jhabua