दो सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हुई
धामनोद (मुकेश सोडानी) - पुलिस को सूचना मिली कि इंदौर के बिचौलिए नगर के लोगों से मिलकर समीप ग्राम सेमलदा में वाहनों से लगातार सब्जी लेने के लिए आ रहे हैं जानकारी लगते ही एसडीओपी एन के कंसोटिया ने एक टीम गठित की तथा मौके पर सुबह 7:00 बजे पहुंचे वहां देखा तो सैकड़ों की संख्या में सब्जी खरीदी बिक्री का कार्य बिना किसी सोशल डिस्टेंस के पालन के हो रहा था तत्काल दो लोगों के खिलाफ 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया गौरतलब है कि इंदौर में लगातार बढ़ रहे लोगों की संख्या को लेकर अब धार जिले के साथ-साथ धरमपुरी प्रशासन हरकत में है ऐसे में सब्जी वालों का नगर के आसपास गांव में घुसपैठ करना निश्चित रूप से बीमारी को न्योता देना है बताया गया कि दोलोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया
खबर मिलते ही पहुंचे एसडीपीओ कंसोटिया
जैसे ही सूचना मिली कि गांव में संदिग्ध लोग पहुंच रहे हैं तत्काल तहसीलदार अजमेरसिंह गोड़ एसडीओपी एन के कंसोटिया ने टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया उपरोक्त विषय में बताया गया कि इंदौर से आने वाले हर व्यक्ति पर अब प्रशासन की नजर है अपील की गई कि संदिग्धों की जानकारी पुलिस को तत्काल देवें ऐसा भी पुलिस के द्वारा बताया गया जिन लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ उनके नाम देवेंद्र पिता ओमकार यादव भास्कर कॉलोनी धामनोद एवं संतोष पिता प्रेम वर्मा मुक्तानंद परिषद धामनोद है बताया गया कि यदि कोई कानून का उल्लंघन करेगा तो कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी
Tags
dhar-nimad