प्रधानमंत्री के आह्वान पर गांवों में भी 9 बजे दिए जाये गए
राजोद (शक्ति सिंह) - ग्राम राजोद एवं आसपास के गांवों में 5 अप्रैल को रात को 9:00 बजे से 9 मिनट तक के लिए सारी लाइट बंद की गई एवं दीए जलाए गए किसे ने मोबाइल की लाइट चालू की कई मोमबत्तियां जलाई गई लोगों में बड़ा हर्ष व्याप्त था। प्रधानमंत्री के विशेष आग्रह पर लोगों ने अपने-अपने घरों की बिजली बंद करके दीए जलाए। राजोद के अलावा साजोड़ रानी खेड़ी धार से खेड़ा नेपावली आदि गावो मे यह आयोजन सफल रहा।
Tags
dhar-nimad