कोरोना योद्धा टीआई चन्द्रवंशी इंदौर का दुःखद निधन, झकनावदा पुलिस ने दी नम-आंखों से श्रद्धाजंलि
झकनावदा (राकेश लछेटा) - मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस अधिकारी देवेंद्र चंद्रवंशी का कोरोना संक्रमण के चलते दुखद निधन हो गया। जूनी इंदौर थाना प्रभारी चंद्रवंशी का अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा था, टीआई चंद्रवंशी कुछ समय पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इस खबर के बाद से ही पुलिस महकमे के साथ ही शहर में सदमे का माहौल है। वर्ष 2007 में एसआई बने श्री देवेंद्र शाजापुर जिले के निवासी थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान दो बार उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
आपको बता दे कि टीआई चन्द्रवंशी के निधन से पूरे प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी, खासकर पुलिस विभाग में टीआई चन्द्रवंशी के निधन से धक्का लगा है। चन्द्रवंशी के दुखद निधन पर पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
उसी क्रम में झकनावदा पुलिस स्टाफ के भी समस्त पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने टीआई चन्द्रवंशी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा, एएसआई जवसिंह बिलवाल, प्रधान आरक्षक हरिराम चौहान, प्रधान आरक्षक उमेश पुरोहित, प्रधान आरक्षक लाखन सिंह भाटी, आरक्षक राकेश मौर्य, आरक्षक पंकज राजावत, आरक्षक भूपेंद्र जाट, आरक्षक अंकित गिरवाल, नगर सुरक्षा समिति अध्यक्ष शांतिलाल कांसवा, रणछोड़ अग्रवाल उपस्थित थे।
Tags
jhabua
