एक और कोरोना संक्रमण पॉजिटिव धर्मेंद्र निकला, मंडला जिले का रहने वाला | Ek or corona sankraman positive dharmendra nikla

एक और कोरोना संक्रमण पॉजिटिव धर्मेंद्र निकला, मंडला जिले का रहने वाला

जबलपुर (संयोष जैन) - इंदौर से जबलपुर पहुंचा  17 अप्रैल को 20 वर्षीय युवक धर्मेन्द्र सिंह जो इंदौर में नौकरी करता है ट्रक से जबलपुर आया। कटंगी बायपास में पुलिस ने उसे रोककर पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि वह मंडला का रहने वाला है और अपने घर जाने के लिए ट्रक से आया है। यशभारत को पता चला कि पुलिस ने उसे विक्टोरिया अस्पताल पहुंचा दिया जहां से उसे सेम्पल टेस्ट करने के लिए भेजा गया। आज दोपहर में उसकी रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव पाया गया है। उसे विक्टोरिया से मेडिकल रवाना किया जा रहा है। जबलपुर में वह किसी जगह नहीं किया गया था। कटंगी बायपास से सीधे जबलपुर पहुंचा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post