15 अगस्त को कर्मवीर पदक प्रदान किया जाएगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल। बुधवार मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों से चर्चा की। प्रदेश में COVID19 को रोकने में हमारे पुलिस के साथियों ने सराहनीय कार्य किया है। हमारी पुलिस ने भूखों को भोजन, असहायों, नि:शक्तों, बुजुर्गों आदि की मदद कर मानवता की सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। मध्यप्रदेश की 7.5 करोड़ जनता आज आप पर गर्व कर रही है। प्रसन्न रहें,अपनी पूरी सुरक्षा करें व निर्भय होकर कार्य करें। हमारे पुलिस के जांबाज कोरोना महायोद्धा स्व. श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी एवं स्व. श्री यशवंत पाल को मैं प्रणाम करता हूं। इनके परिवारों को 50 लाख की सहायता, एक सदस्य को नौकरी, परिवार को असाधारण पेंशन के साथ इन योद्धाओं को कर्मवीर पदक प्रदान किया जाएगा। साथ ही पुलिस के ऐसे सभी साथी जो कोरोना संकट से निबटने में उल्लेखनीय कार्य करेंगे, उन्हें 15 अगस्त को कर्मवीर पदक प्रदान किया जाएगा।
Tags
jhabua
