अधिक दाम पर वस्तुएं बेचने वालों की शिकायत के लिये प्रशासन ने जारी किया व्हाट्सअप नम्बर
जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउन के दौरान मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदारों की शिकायत के लिये जिला प्रशासन ने व्हाट्सअप नम्बर जारी किया है । रोजमर्रा की जरूरी सामग्री की ज्यादा कीमत वसूलने वाले किराना, जनरल स्टोर्स एवं फल-सब्जी व्यापारियों की शिकायत नागरिक इस नम्बर पर मैसेज के रूप में डिटेल सहित पोस्ट कर सकेगें । कोरोना कण्ट्रोल रूम का यह व्हाट्सअप नम्बर 0761-2637512 है । यह लैंडलाइन नम्बर है लेकिन इसे व्हाट्सअप से जोड़ा गया है । नागरिकों को इस पर अपनी शिकायत केवल सन्देश भेजकर ही करनी होगी । इस व्हाट्सअप नम्बर पर किराना एवं जनरल स्टोर्स तथा फल-सब्जी, दूध एवं दवा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की शिकायत भी की जा सकेगी ।
Tags
jabalpur