अधिक दाम पर वस्तुएं बेचने वालों की शिकायत के लिये प्रशासन ने जारी किया व्हाट्सअप नम्बर | Adhik daam pr vastuo bechne walo ki shikayat ke liye prashasan ne jari kiya

अधिक दाम पर वस्तुएं बेचने वालों की शिकायत के लिये प्रशासन ने जारी किया व्हाट्सअप नम्बर

जबलपुर (संतोष जैन) - लॉक डाउन के दौरान मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदारों की शिकायत के लिये जिला प्रशासन ने व्हाट्सअप नम्बर जारी किया है । रोजमर्रा की जरूरी सामग्री की ज्यादा कीमत वसूलने वाले किराना, जनरल स्टोर्स एवं फल-सब्जी व्यापारियों की शिकायत नागरिक इस नम्बर पर मैसेज के रूप में डिटेल सहित पोस्ट कर सकेगें । कोरोना कण्ट्रोल रूम का यह व्हाट्सअप नम्बर 0761-2637512 है । यह लैंडलाइन नम्बर है लेकिन इसे व्हाट्सअप से जोड़ा गया है । नागरिकों को इस पर अपनी शिकायत केवल सन्देश भेजकर ही करनी होगी । इस व्हाट्सअप नम्बर पर किराना एवं जनरल स्टोर्स तथा फल-सब्जी, दूध एवं दवा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की शिकायत भी की जा सकेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post