कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए नजर क्षेत्र की सीमा सील की गई | Corona virus mahamari ko dekhte hue nazar shetr ki seema seal

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए नजर क्षेत्र की सीमा सील की गई

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए नजर क्षेत्र की सीमा सील की गई

धार (बगदीराम चौहान) - धार नगर में कोरोना संक्रमण व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

       जिला प्रशासन तुरंत ही हरकत में आया । जिसकी बुधवार रात को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने धार नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी सख्ती बढ़ा दी है।
    
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए नजर क्षेत्र की सीमा सील की गई

  इस क्रम में ग्राम पंचायत तिरला द्वारा नगर क्षेत्र की सीमा सील कर दी।यहां पर बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पर रोक लगाई गई है। क्षेत्र के सभी आम जनो से ग्राम पंचायत सरपंच व पटवारी द्वारा सब को अपने घरों रहने की अपील की गई है।
        
इस अवसर ग्राम पंचायत तिरला के सरपंच दुर्गालाल कटारे, सचिव, तिरला पटवारी श्री पवन यादव, सहायक सचिव कृष्णा वसुनिया, चौकीदार रमेश मौजूद रहे है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post