कोरोना वायरस को लेकर महावीर जन्मकल्याणक सकल जैन श्री संघ ने घर पर ही मनाने की अपील की
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह जहा लाॅक डाउन के कारण सभी धर्म स्थलो पर इसके बचाव केो लेकर कार्य किये जा रहे है। वही सुश्रावक जैन श्वेतांबर संघ के अध्यक्ष संजय मेहता ने भी सभी लोगो से महावीर जन्मकल्याणक पर सामूहित रूप से नही मनाने एवं अपने घर पर ही मनाने की अपील की है। इसलिए इस साल अपने घर में ही अग्रांकित तरीके से यह पर्व मनाया जाना है। संकट के समय अपने आराध्य का पूजन, अर्चन, आराधन कई गुना अधिक फल दायक है। श्री मेहता ने सभी श्रावक एवं श्राविकाओ से यह अपील की है कि वे अपने अपने घर में महावीर जन्म कल्याणक का उत्सव मनाये। जिसमें जियो और जीने दो के संदेश के साथ घर के हॉल, कमरें, बालकनी आदि में बाजोट या पाटला लगाकर उस पर भगवान महावीर स्वामी की फोटो या घर में आपके पास कोई भी जिन प्रतिमा हो, उसे विराजित करे। उसके चारों और रंगोली बनाए और कलश स्थापित करे। दीपक, धूप आदि जलाकर और कम से कम 5 या 7 या 13 दीपक प्रज्जवलित करे। दीपावली की तरह ही अष्ट द्रव्य की घर पर पूजन थाली तैयार कर, पूजन करे। लडडू आदि बनाकर घर में सभी को बाँटे। उसी चैकी पर शाम को दीपक से महाआरती करे, स्त्रोत, स्तवन, स्तुति आदि का पाठ करें। संध्या के समय घर के बाहर दीपक प्रज्ज्वलित कर जन्म कल्याणक को ज्योतिर्मय कीजिए। इस अवसर पर तीर्थंकर महावीर स्वामी के जाप करे।
प्रतियोगिता का होगा आयोजन
श्री मेहता ने बताया कि इस अवसर पर महावीर स्वामी के जन्मकल्याण पर अपने अपने घरो पर ही महावीर स्वामी के चित्र एवं घर पर मंदिर के बाहर ही रंगोली सजाकर इसका फोटो अमित मेहता या मुकेश जैन नाकोडा के व्हाट्सएप नंबर पर करे। जिसमे सबसे अच्छे चित्र एवं रंगोली को चुन कर उन्हे घर पर ही उनके पुरूस्कारो को पहुचाया जायेगा। इसके अलावा आपके द्वारा इस तरह मनाऐ गऐ महावीर जन्म कल्याणक के अधिकतम 2 फोटो और 1 मिनट का वीडियो बनाए। आपको अपना नाम, पता, मोबाइल के साथ अमित मेहता या मुकेश जैन नाकोड़ा पर व्हाट्सएप करे। पांच प्रतिभागियों को नवयुवक परिषद द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा एवं आचार्य श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वरजी मसा की सुश्ष्यिा परम पूज्य विदुषी साध्वीजी कलपलता श्रीजी मसा , साध्वीश्री हितप्रज्ञा श्रीजी मसा, साध्वी श्री सौम्यगुणाश्रीजी मसाएवं साध्वीश्री वेराग्य गुणाश्रीजी आदिठाना द्वारा सभी श्रावक श्राविकाओ से अपील की है कि वे अपने घर पर ही महावीर जन्मकल्याणक महोत्सह अपने घर पर ही बनाये एवं पूजन अर्चन करे।
Tags
jhabua