जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा ने कोरोना लॉकडाउन के तहत दौरा किया
थांदलारोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - शनिवार के रोज झाबुआ जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा ने नौगांव में द्वारा कोरोना लॉकडाउन की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए नौगांवा ग्राम पंचायत कार्यालय पर पहुंचे एवं सरपंच एवं सचिव से इस लोक डाउन स्थिति एवं गांव में सैनिटाइजिंग और सफाई के बारे में बातचीत एवं जानकारी ली गई साथी थांदला रोड के व्यापारी गण से बातचीत की एवं लॉक डाउन की स्थिति में घर-घर जाकर लोगों को जानकारी पहुंचाने की कामगिरी की तारीफ की एवं व्यापारी को लोक डाउन में सहयोग करने एवं सावधानी बरतने की हिदायत दी गांव में पुलिस प्रशासन की दारा उठाए गए कोरोनावायरस से बचने के उपायों से जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा ने सहारना करते हुए संतुष्ट हुए ।
Tags
jhabua