कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु रेल प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे आवश्यक कदम | Corona virus ke sankraman ko rokne hetu rail prashasan dvara uthaye ja rhe

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु रेल प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे आवश्यक कदम

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने रेल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को बचाने हेतु पश्चिम मध्य रेल प्रशासन निरन्तर प्रयासरत है। जिसके तहत रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों एवं अन्य प्रमुख स्थानों की साफ सफाई के साथ ही सैनिटाइज करने का काम जारी है। जरूरी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने आदि आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
            इसी तारतम्य में मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित नें जानकारी देते हुए बताया कि अपने रेलकर्मी साथियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए भोपाल मण्डल के डीजल लोको शेड एवं विद्दुत लोको शेड इटारसी तथा कैरिज एवं वैगन विभाग द्वारा हैंड्स-फ्री वाश बेसिन एवं सोप डिस्पेंसर का निर्माण कर स्टेशनों, रनिंग रूमों, लॉबी एवं कार्यालयों, कैरिज एवं वैगन, रनिंग कर्मचारियों, रेल सुरक्षा बल, मण्डल कार्यालय एवं अन्य विभागों में लगाया गया है। इस प्रकार की वाश-बेसिन में पैर से पेडल दबाकर हाथ धोने का प्रावधान है, जिससे साबुन या नल को हाथ से छूने की आवश्यकता नहीं पड़ती। 
            श्रीमती दीक्षित ने बताया कि हैंड्स फ्री वाश बेसिन को बनाने में केवल पुराने पुर्ज़ों एवं मरम्मत सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है और संशोधित डिज़ाइन में तैयार की जा रही हैंड्स फ़्री वाश-बेसिन को कम लागत एवं कम समय में बनाया जा रहा है एवं चाहे गए स्थान पर सरलता से लगाया जा रहा है। इससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।
                        जन सम्पर्क विभाग,पश्चिम मध्य रेल।

Post a Comment

Previous Post Next Post