स्कार्पियो में अवैध रूप से ले जायी जा रही 2185 पाव देशी शराब जप्त | Scorpio main awedh roop se le jayi ja rhi 2185 pav deshi sharab japt

स्कार्पियो में अवैध रूप से ले जायी जा रही 2185 पाव देशी शराब जप्त

कीमत 2 लाख रूपये की मय स्कार्पियो के जप्त, फरार आरोपी की तलाश

स्कार्पियो में अवैध रूप से ले जायी जा रही 2185 पाव देशी शराब जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भुमेश्वरी चौहान ने बताया कि आज दिनांक 10-04-2020 को दोपहर लगभग 12-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 एच.ए. 4959  कटनी रोड से अंधमुख बाईपास तरफ आ रही है जिसमें अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब रखी है सूचना पर बाईपास में दिलखुश ढाबा के पास नाकाबंदी की गयी, कटनी तरफ से आ रही मुखबिर के बताये नम्बर की स्कार्पियो का चालक पुलिस को देखकर  स्कार्पियो को खड़ी कर भाग गया, स्कार्पियो के पास पहुंचने पर देखा कि स्कार्पियो मे कोई व्यक्ति नहीं था। स्कार्पियो की तलाशी लेने पर 27 पेटी एवं 8 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 2185 पाव देशी शराब कीमती लगभग ़2 लाख रूपये की रखी मिली, जिसे मय स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 एच ए 4959 के जप्त करते हुये स्कार्पिये चालक के विरूद्ध धारा 188 भादवि एवं 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये चालक के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है, चालक के पकडे जाने पर ही ज्ञात हो सकेगा कि उक्त शराब कहॉ से और किसके कहने पर, कहॉ के लिये ले जायी जा रही थी।  

Post a Comment

Previous Post Next Post