विधायक ने दलोदा चौकी और माननखेड़ा टोल पर पहुंच कर दिया दिशा निर्देश | Vidhayak ne daloda chouki or manankheda toll pr pahuch kr diya disha nirdesh

विधायक ने दलोदा चौकी और माननखेड़ा टोल पर पहुंच कर दिया दिशा निर्देश

विधायक  ने दलोदा चौकी और माननखेड़ा खेड़ा टोल पर पहुंच कर दिया दिशा निर्देश

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - कोरोना संक्रमण के बीच पूरे देश में लाक डाउन स्थिति होने के बावजूद विभिन्न प्रांतों के विभिन्न क्षेत्रों से  लोगों का रतलाम जिले में आना निश्चित ही चिंताजनक है। जिले की सीमा में बड़ी संख्या में वाहनों का आना गंभीर चिंता का विषय है,जिसकी सघनता से जांच की जाना चाहिए।

 उक्त आशय के निर्देश जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय ने रतलाम मंदसौर की सीमा पर दलोदा पुलिस चौकी व माननखेड़ा टोल नाका पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों व उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों को दिए। इस दौरान पुलिस अधिकारी अमित कुशवाह, निमेष देशमुख के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश  बग्गड ,स्थानीय इकाई के अध्यक्ष बद्रीलाल माली व स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व विधायक डॉक्टर पांडे जावरा नगर महिला चिकित्सालय सिविल हॉस्पिटल मे कोविड-19 की रोकथाम के लिए की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया।महिला चिकित्सालय में गर्भवती माताओ और नवजात शिशुओं की जांच व्यवस्था में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।बाद में विधायक डॉ पांडेय निम्न आय वर्ग व गरीब बस्ती खाचरोद नाका,मंशापूर्ण रोड, गाडोलिया बस्ती में  पहुंचे।जहां उन्होंने शेष रहे लोगो को दूध ,भोजन की व्यवस्था के अलावा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समझाईश देते हुए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की। जावरा विधायक विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम हसनपालिया पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम में सेनेटाइजर का छिड़काव के लिए कहा और विभिन्न बस्ती में स्वास्थ्य जांच के लिए कहा। 

कोरोना सक्रमण की रोकथाम के लिए भाजपा ने पूरे देश मे आव्हान किया है कि प्रत्येक परिवार को इस विपत्ती का सामना करने के लिए आर्थिक सहयोग करे।,न्यूनतम सौ रुपए का सहयोग मानवीय आधार पर सबकी सुरक्षा हेतु आवश्यक है।

जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने भाजपा के इस आव्हान पर आमजन से विनम्र अपील की है कि प्रत्येक परिवार और नागरिकों को संकट की घड़ी में आर्थिक सहयोग करे ।प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर क्रास चेक समीप बैंक शाखा में जमा कर सकते है।

डॉ पांडेय की अपील पर ग्राम हसन पालिया में वरिष्ठ बंकट जैन और संजय जैन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग देने का चेक प्रदान किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की प्रेरणा से जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने वर्ष भर अपने वेतन का 30 प्रतिशत प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा की है।विधायक डॉ पांडेय इसके पूर्व एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा कर चुके है,इसके अलावा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चिकित्सा व्यवस्था हेतु परिवार की ओर से निजी रूप से 51 हजार रु की राशि का चेक एसडीएम जावरा श्री राहुल घोटे को प्रदान कर चुके है।

Post a Comment

Previous Post Next Post