भोजन और राशन की व्यवस्था ना हो पाने से गरीब उतरा सड़क पर
भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना के संक्रमण से बचने जहा एक तरफ लॉक डाउन चल रहा है तो बही गरीब सड़क पर उतारने मजबूर है भोपाल के एम्स इलाके में भूख और तंग हालात ने लोगो को सड़क पर उतारने मजबूर कर दिया है । ये स्थिति इस लिए निर्मित हुई कि इन गरीबो को राशन नहीं मिल पा रहा है। कई परिवार बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। शिवराज सरकार गरीबों तक राशन पहुंचाने में विफल साबित नज़र आ रही है । जिसका परिणाम हमें जगह जगह देखने मिल रहा है।।
शिवराज सरकार सरकारी मदद देने में कोई कसर नही छोड़ रही लेकिन लापरवाही के चलते गरीब तक समान वितरण नही हो पा राह है जिसकारण गरीब और मज़दूर अब अपनी पेटकी आग भुजाने सड़को।पर उतर आए है । यही नही अब नारे भी लगने लगे है .शिवराज जी भाषण नही राशन चाहिए।
Tags
jabalpur