कोरोना को लेकर लोगो मे भय का महोल
बरमण्डल (नीरज मारू) - कोरोना के चलते लोगो मे भय है साथ ही एसडीएम सरदारपुर सत्यनारायण दर्रो ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर 31 मार्च से सभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है साथ ही कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घर से नही निकल रहा है । पुलिस प्रशासन की ओर से बीट प्रभारी दुर्गाप्रसाद वैष्णव , मोहित सेन , प्रमिला वास्केल , नगर सुरक्षा सैनिक भरतलाल कुमावत पूरे समय मुस्तैद रहे व क्षेत्र में भृमण कर लोगो को सतर्क करते रहे । नगर पत्रकार संघ के संरक्षक मो. मुस्लिम शेख , रामचंद्र गोस्वामी , गोपाल घोड़ला , अध्यक्ष तेजकुमार मारू , आरिफ शेख , श्याम घोड़ला , गोपाल रावड़िया , मनोज बुंदेला , नीरज मारू , अमृत गोयल द्वारा भी पूरे समय नागरिको से घरों में रहने की अपील की जा रही है साथ ही वाहन से आसपास के गांवों में जाकर लोगो से घरों में रहने की अपील नगर पत्रकार संघ की ओर से की गई । वही समीपस्थ ग्राम बरखेडा में बाहर से आए लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण सेक्टर सुपरवाइजर गोविंद परमार , एएनएम बसंती गेहलोत , आशा कार्यकर्ता कावेरी ने लोगो के स्वास्थ्य का परीक्षण किया । स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमण्डल अंतर्गत 181 बाहर से आए लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
Tags
dhar-nimad