75 वी बार किया रक्तदान, बचाई जान
बैतूल - जिले में जनता कर्फ्यू व लॉक डाऊन के दौरान जहाँ मंदिर,मस्जिद गुरुद्वारे,चर्च भी बंद हो गए ऐसे में जिले में मशीहा बनकर डॉक्टर व रक्तविर सामने आए जिला चिकित्सालय व निजी ब्लड बैंक में ऐसी विषम परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर जिन रक्तविरो ने राक्तदान कर सीजर,ऑपरेशन ,दुर्घटना में राक्तदान कर ओरो का जीवन बचाया है साथ ही कलयुग के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों को स्थिति सामान्य होने पर माँ शारदा सहायता समिति बेतुल व एस डी ग्रुप ऑफ इंस्टीयूट द्वारा भव्य सम्मान समारोह में "कोरोना कर्मवीर अवार्ड बेतुल"से नवाजा जाएगा संस्था के शैलेन्द्र बिहारिया व कोजिम भाई ने बताया कि थैलीसीमिया पीड़ित नन्ही वैष्णवी को ओ नेगेटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता होने पर माँ शारदा सहायता समिति के मोइज फकरी ने एक फोन पर दुर्लभ रक्त ओ नेगेटिव का 75 वी बार राक्तदान कर जीवन बचाया विदित है कि मोइज फकरी ने थैलीसीमिया व सीकालसेल से पीड़ित बच्चों के लिए राक्तदान कर जीवन बचाया है उन्होंने लॉक डाउन में सभी से घर पर ही रहने की अपील की संस्था के पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया कि बेतुल के इन कर्मवीरों के लिए भव्य सम्मान समारोह भविष्य में आयोजित किया जाएगा जिसमे बेतुल जिले का सबसे बड़ा सम्मान प्रदान किया जाएगा।
Tags
jhabua