कोरोना की इस जंग में आँगन वाड़ी कार्यकर्त्ताओं द्वारा मास्क बनाकर किये जा रहे वितरित
7 हज़ार से अधिक मास्क बनाकर किये गए वितरित
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन है , इस संकट की घड़ी मे हजारो हाथ मदद के लिए आगे आ रहे है कही पर जरूरत मंदो को नि शुल्क राशन दिया जा रहा है तो कही भोजन की व्यवस्था कई समाज सेवी संगठन अपने अपने क्षेत्र मे कर हर संभव मदद कर रहे है ऐसे मे आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले मे महिला बाल विकास विभाग झाबुआ जिला कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदोरीया के मार्गदर्शन मे समस्त परियोजना की सुपरवाइजरो द्वारा सतत मानिटरिंग कर आगनवाडी कार्यकर्त्ता के माध्यम से कपड़ो के मास्क बनाए जा रहे है साथ ही इन मास्क को आगनवाडी कार्यकर्त्ता द्वारा बनाकर अपने क्षेत्र मे वितरित किए जा रहे है , आगन वाडी कार्यकर्त्ताओ का यह प्रयास काफी सरहानीय है जो इस संकट की घड़ी मे अपना अहम योगदान दे रही है तथा ग्रामीण इलाको तक मास्क बनाकर लोगो को बाट रही है ओर लोगो को घरो मे रहने की समझाइश के साथ बार बार हाथ धोने , तथा कोरोना के लक्षण के बारे मे लोगो को जानकारी देकर उन्हे सावधानी बरतने की अपील कर रही है
इनका कहना है
आगनवाडी कार्यकर्त्ताओ द्वारा बनाए गए मास्क को साबुन से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। आगनवाडी कार्यकर्त्ताओ के माध्यम से हमने अभी करीब 7 हज़ार से अधिक मास्क बनवाकर वितरित किए है साथ ही अभी भी आगनवाडी कार्यकर्त्ता इस पुनीत कार्य मास्क बनाने मे जुटी हुई है ओर मास्क बनाकर ,मास्क बाटने का कार्य जारी रहेगा -सुषमा भदोरीया ,जिला कार्यक्रम अधिकारी झाबुआ।
Tags
jhabua