कैदियों से अब 25 अप्रैल तक नहीं होगी मुलाकात | Kaidiyo se ab 25 april tak nhi hogi mulaqat

कैदियों से अब 25 अप्रैल तक नहीं होगी मुलाकात

सेंट्रल जेल में तीसरी बार मुलाकात प्रतिबंध की अवधि बढ़ी 

100 और कैदियों को किया रिहा घर तक छोड़ा

कैदी लगा रहे खुद के मास्क 

स्वच्छता  का ध्यान इस समय सबसे ज्यादा 

कैदियों से अब 25 अप्रैल तक नहीं होगी मुलाकात

जबलपुर (संतोष जैन) - कैदियों से मुलाकात 25 अप्रैल तक नहीं हो पाएगी और इसे अब तीसरी बार बढ़ा दिया गया है कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सबसे पहले 22 मार्च से 31 मार्च तक तथा दूसरी बार 14 अप्रैल तक और अब इस अवधि को बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है इस दौरान किसी भी कैदी की परिजनों से मुलाकात संभव नहीं हो पाएगी यह प्रतिबंध कड़ाई से पालन किए जाने से रोज जेल गेट पर लगने वाले मुलाकातों की भीड़ थी अब कम हो गई है हर दिन मुलाकात करने वालों की संख्या करीब 100 के करीब होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post