14 अप्रेल तक बढ़ाया सम्पूर्ण लॉक डाउन, चारो ओर बार्डर सील
पड़ोसी जिले में कोरोनावायरस के मरीज बढ़ने के मद्देनजर लिया कलेक्टर ने फैसला
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - संपूर्ण झाबुआ जिला अब 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉक डाउन में रहेगा । 14 अप्रैल तक किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी ।जिस तरह अभी किराना सामान दूध ,सब्जी की सेवा दी जा रही है उसी तरह 14 अप्रैल तक सेवाएं दी जाएगी ।
यदि कोई बीमार है तो डॉक्टर की पर्ची साथ रखकर वह अस्पताल तक पहुंच सकता है और सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखना अनिवार्य होगा।
हम आपको यहां बता दें कि इंदौर ,दाहोद, धार,कुशलगढ़,एवं रतलाम में काफी संख्या में कोरोनावायरस पॉजिटिव लोग मिल रहे हैं ,जिस कारण यह कड़े निर्णय झाबुआ कलेक्टर द्वारा लिए गए हैं । की किसी भी तरह से कोरोना वायरस जिले में न फैले । और सभी जिले की बॉर्डर चारों ओर से सील कर दी गई है किसी भी बाहरी व्यक्ति के झाबुआ जिले में आने से प्रतिबंधित लगा दिया गया है यदि कोई चोरी चुपके जिले में आता है और इसकी सूचना प्रशासन को नहीं देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।
वहीं कलेक्टर ने कहा कि आपके नगर में कोई भी बाहर का व्यक्ति आया हुआ हो विशेष रुप से इंदौर से तो वह जानकारी ना छुपाए और हमें उसकी जानकारी दें ताकि उसकी स्क्रीनिंग की जा सके । हमें सभी मिलकर कोरोनावायरस से लड़ना है वह इसे दूर भगाना है। व आपको समय समय पर सभी सामान प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।
Tags
jhabua