कलेक्टर की अध्यक्षता में निजी चिकित्सकों की बैठक आयोजित
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा आगामी तैयारियों के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निजी चिकित्सकों की बैठक कलेक्टर राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, एसडीएम के.आर.बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास सहित अन्य अधिकारी तथा निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक उपस्थित रहे।
बैठक बुलाने का उद्देश्य शहर के समस्त निजी हॉस्पिटल में उपलब्ध मेडिकल सुविधाएं जैसें-वेंटीलेटर, एम्बुलेंस, मेडिसीन इत्यादि अतिआवश्यक उपकरणों के संबंध में जानकारी लेने, साथ ही अपने हॉस्पिटल संबंधित मेडिकल स्टॉफ की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने के संबंध में निजी चिकित्सकों को निर्देश दिये गये है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा द्वारा महामारी से निपटने के लिए जो प्रोटोकॉल बनाये गये है उनकी जानकारी सभी चिकित्सकों को प्रदान की गई साथ ही बताया गया कि यदि आपके हॉस्पिटल में सर्दी, खांसी से पीड़ित मरीज उपचार के लिए आये तो, यदि आपको लगता है कि मरीज को अत्यधिक तेज बुखार, गले में खरास एवं सांस लेने में तकलीफ तथा यदि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है तो उसके सूंघने की क्षमता कम हो जाती है। ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति की पहचान हो रही है तो आप तत्काल जिला चिकित्सालय या सीएमएचओ से सीधे संपर्क कर सकते है।
बैठक में जिला कलेक्टर राजेश कुमार कौल द्वारा उपस्थितजनों से जिला प्रशासन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। जहाँ बुरहानपुर जिला अन्य जिलों की तुलना में संसाधनो में पिछड़ा हुआ है। वहीं अगर आपकी तरफ से कोई अपने विचार जो व्यवस्था में सुधार, मेडिकल सर्विसेस के संबंध में हो तो आप रख सकते है। बैठक में ताप्ती हॉस्पिटल व सईदा हॉस्पिटल को आईसोलेशन केन्द्र बनाने के सुझाव प्राप्त हुए।
कलेक्टर द्वारा निजी चिकित्सकों से अनुरोध किया गया कि, आपके पास उपचार के लिए आये मरीजों की काउंसलिंग अवश्य करें, जिससे उसके मन में किसी प्रकार का संकोच ना रहे। आपकी सकारात्मक काउंसलिंग से वह अपने विचार बदल सकता है।
Tags
burhanpur