करीब 3 हज़ार लोगों को किया गया है क्वॉरेंटाइन
जिले के बाहर से आए लोगों से ज्यादा खतरा
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर जिले के बाहर से आए लोगों से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है लाख डाउन के बाद जिले में 2000 से ज्यादा लोगों ने प्रवेश किया है इसमें दिल्ली इंदौर भोपाल से संक्रमित प्रभावित कई शहरों से आए लोग शामिल है अब उन लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है जो प्रशासन से पास लेकर गए थे और वापस लौटे हैं इससे जिले मे लोगों की संख्या बढ़कर 3000 तक पहुंच गई है प्रशासन का मानना है कि को रोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है बाहर से आने वाले लोगों को जिले में प्रवेश रोकने की तैयारी है संक्रमण रोकने की कवायद देसी डिस्टेंस डिस्टेंस बनाए रखें कलेक्टर भरत यादव के अनुसार लोगों ने संयम दिखाया है लेकिन रोना का खतरा अभी बिल्कुल कम नहीं हुआ है लोग और कढ़ाई से सोशल डिस्टेंस का का पालन करें और लोगों के सहयोग से 10 दिन में कोई नया संक्रमित जिले में नहीं पाया गया है जब प्रदेश और देश के अन्य शहरों में स्थिति नियंत्रण में नहीं आती हम भी सुरक्षित नहीं हैं यह करना पड़ेगा बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को स्वयं प्रशासन को सूचित करना है जिले की बॉर्डर चेक पोस्ट ओं में सेल्फ फार्म उपलब्ध कराएं बाहर से आने या संक्रमण की जानकारी छुपाने वालों पर f.i.r. होगी सिर्फ जिले से बाहर जाने के लिए पास जारी करें वापसी का पास नहीं मिलेगा बाहर से आने वाले को 14 दिन की कॉरन टाइम के बाद स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी।
Tags
jabalpur