केंद्रीयकृत किचन शेड में गरीबो एवं निराश्रित लोंगो के भोजन बनाने में समिती ने किया स्वेछा से श्रमदान
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला प्रशासन द्वारा संचालित केन्द्रीयकृत किचन शेड बुरहानपुर में आज श्री गणपती मंदिर युवा समिती बहादरपुर की ओर से स्वेछा से श्रमदान करते हुवे समिती के सदस्य अमर दिवाने, लोकेश वाव्हल,किशोर श्रीरसागर,विजय घोड़के, जितेंद्र जुमड़े एवं सभी सदस्यों ने आज श्रमदान करते हुवे इस कोरोना महामारी संकट की घड़ी में निराश्रित, गरीब लोंगो को भोजन मिल सके इसलिए इस सेवा कार्य मे सभी ने अपना-अपना योगदान दिया।
Tags
burhanpur