बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों के डी एल स्थाई रूप से होंगे कैंसिल | Bewajah sadko pr vahan dodane walo ke DL sthai roop

बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों के डी एल स्थाई रूप से होंगे कैंसिल

लॉक डाउन के दौरान पुलिस की रिपोर्ट पर परिवहन विभाग करेगा कार्रवाई 


जबलपुर (संतोष जैन) - लाख डाउन के दौरान जबरन बाहर का माहौल देखने सड़कों पर घूमने वालों के लाइसेंस स्थाई रूप से कैंसिल किए जाएंगे  यह शक्ति पुलिस विभाग की रिपोर्ट के आधार पर परिवहन विभाग दिखाएगा परिवहन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिनके लाइसेंस स्थाई रूप से कैंसिल हो जाएंगे वह भूल जाएं कि उन्हें किसी किस्म की राहत मिलेगी वर्तमान में यह देखा जा रहा है कि लाख कोशिशों के बावजूद बावजूद लोग सड़कों पर नजर आ जाते हैं किसी दूसरे के पास या कार्ड पर भी लोगों को घूमते हुए पाया गया है यही कारण है कि अब ऐसे मनचलों का डीएल स्थाई रूप से कैंसिल करने का एक विकल्प बचा है लोग अपने घरों पर सुरक्षित रहें और को रोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोगी बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post