अध्यक्ष की पहल पर धामनोद सीलबंद अब नगर हुआ पूरा लॉक डाउन
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में बाहरी क्षेत्र से जो लोग आरहे थे अब किसी भी हाल में नगर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे उपरोक्त विषय में दो दिन पूर्व मंडी में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक रखी गई थी बैठक में प्रमुखता से धामनोद को सील करने जैसे अहम मुद्दे पर चर्चा हुई गौरतलब है कि कोरोनावायरस जिला धार में प्रवेश के बाद अब प्रशासन एवं नगर अध्यक्ष दिनेश शर्मा नगर के प्रति गंभीर है बीमारी का प्रकोप नगर में फैले इसके पहले ही नगर को सील करने के लिए नगर के पांच मार्ग पर नाके स्थापित कर दिए गए शनिवार को सभी दूर बैरिकेडस लगा दिए गए अब बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का प्रवेश नगर में निषेध है
अति आवश्यक सेवाएं प्रभावित ना होने देंगे
उपरोक्त संदर्भ में अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि नगर में किराना एवं अति आवश्यक सेवाओं की पूर्ति बनी रहेगी उपरोक्त बैरिकेट्स पर आने जाने वाले राहगीरों की जांच होगी जो अति आवश्यक होगा उसे ही नगर में प्रवेश करने दिया जाएगा सब्जी फल इत्यादि विक्रय के लिए नगर में ही व्यवस्था बनी रहे इसके लिए भरचक प्रयत्न किये जा रहे हैं सर्वसम्मति से बेरी किड्स लगाने की बात मीटिंग में हुई थी जहां नगर के पार्षद उपाध्यक्ष थाना प्रभारी एवं तहसीलदार मौजूद थे
यह पांच सीमाएं नगर में प्रवेश का मुख्य मार्ग
बताया गया कि मंडी रोड महेश्वर रोड दूधी रोड फुड़ी चौराहा और गुलझरा मार्ग यह पांच मार्ग नगर में प्रमुख प्रवेश के मुख्य मार्ग है अब इन पांचों मार्ग पर सील बंद होने के बाद वहां पार्षदों एवं पत्रकारों के साथ 6 घंटे की एक यूनिटी बनाई गई जो वार्ड के नागरिकों के साथ शिफ्टवाइज नाकों पर मौजूद रहेंगे प्रत्येक आने जाने वालों की रजिस्टर में इंट्री भी होगी जो जरूरी है उसे ही नगर में प्रवेश दिया जाएगा
Tags
dhar-nimad