बाल कल्याण समिति ने शिक्षा विभाग से मांगी बाल श्रमिक विद्यालय की जानकारी | Bal kalyan samiti ne shiksha vibhag se mangi baal shramik

बाल कल्याण समिति ने  शिक्षा विभाग से मांगी बाल श्रमिक विद्यालय की जानकारी

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला बाल कल्याण समिति झाबुआ के वरिष्ठ सद्स्य यशवंत भंडारी,गोपाल सिंग पवार,ममता तिवारी व चेतना सकलेचा व अध्यक्ष निवेदिता सक्सेना ने वीडियो कोंफ्रेंस द्वारा एक आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को मेल द्वारा अवगत कराया जिसमे ,

कोरोना लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यो से आए पलायन किये लोगो के जिलो के बच्चो का सर्वोत्तम हीत को देखतें हुये जिला शिक्षा अधिकारी से बाल श्रम अधीनय्म के तहत जिले मे बाल श्रमिक विद्यालय का होना अतिआवश्यक हैं जिसे श्रम विभाग के साथ योजना बध्ध कर इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति को दी जाए ।जिससे  वह जरुरत मन्द बाल श्रमिकों को उसमे प्रवेशित करा सके। यह जानकारी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष निवेदिता सक्सेना द्वारा दी गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post