ग्राम पंचायत का कचरा वाहन पलटा, कोई जनहानि नहीं हुई
झकनावदा - जनपद पंचायत पेटलावद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झकनावदा मैं स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत झकनावदा को मिला कचरा वाहन 21 अप्रैल सोमवार शाम 5:00 बजे के करीब असंतुलित होकर सड़क से नीचे पलटा, उक्त घटना झकनावदा सेमलिया मार्ग के बीच भूत खाई के पास की है गनीमत तो यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई !
Tags
jhabua