डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों पर हमलों से आईएमए नाराज, काला दिवस मनाने की दी चेतावनी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बुरहानपुर ने डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राहुल सुगंधी एवं सचिव डॉ. प्रसन्ना तरस ने कहा है कि सरकार को सुरक्षित कार्यस्थलों के लिए हमारी वैध जरूरतों को पूरा करना होगा। चिकित्साकर्मियों के साथ हो रही हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देश के लिए व्हाइट अलर्ट भी जारी किया है। आईएमए ने सभी डॉक्टरों और अस्पतालों से 22 अप्रैल को रात नौ बजे एक मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध जाहिर करने के लिए कहा है, साथ में केंद्र सरकार को काला दिवस मनाने की चेतावनी भी दी है। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्सिंगहोम एसोसिएशन बुरहानपुर के अध्यक्ष डॉ.आशीष जैन ने कहा कि अगर सरकार व्हाइट अलर्ट के बाद भी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हिंसा पर केंद्रीय कानून लागू करने में विफल रहती है, तो आईएमए 23 अप्रैल को काला दिवस घोषित करेगा। देश के सभी डॉक्टर काली पट्टी लगाकर काम करेंगे।
Tags
burhanpur