बहादरपुर की शासकीय उचित मूल्य की दुकान से कार्ड धारियों को मुफ्त अनाज वितरित किया जा रहा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - दुकान संचालक सुनील पवार ने बताया कि कंट्रोल दुकान से बीपीएल, अन्त्योदय कार्डधारियों को चावल का वितरण किया जा रहा हैं। प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल देने के आदेश हैं। शासन के निर्देशों के हिसाब से चावल का वितरण किया जा रहा है। कार्डधारियों के हिसाब से राशन वितरण किया जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को देखते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए सभी राशन कार्डधारियों को राशन वितरण करेंगे। इसलिए रोज 100 कार्डधारियों को प्रतिदिन चावल वितरण किया जा रहा है।
सभी राशन कार्डधारियों को चावल का वितरण कर दिया जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंस का भी पालन हो ओर सभी लोगों को नियमित रूप में चावल भी मिल जाए।
थाना लालबाग पुलिस द्वारा लोगों को समझाया गया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें और दुकान संचालक को सहयोग भी दें ताकि सभी लोगों को चावल मिल जाए और शासन के निर्देशों का पालन भी हो।
थाना प्रभारी विक्रमसिंह बामनिया ने बहादरपुर के श्यामराव कोटवार भैया की सरकारी राशन दुकान पर ड्यूटी लगाई है। ताकि सभी गरीब परिवार के लोगों को चावल का वितरण किया जाये। सभी राशन कार्डधारियों को चावल का वितरण हो सके ताकि कोई गरीब भाई बहन भूखा नहीं रहे यही हमारा काम और सेवा है।
Tags
burhanpur