अवैध रूप से डोडा-चुरा ले जाते हुए सारंगी पुलिस प्रशासन द्वारा किया गिरफ्तार | Awaidh roop se doda chura le jate hue sarangi police

अवैध रूप से डोडा-चुरा ले जाते हुए सारंगी पुलिस प्रशासन द्वारा किया गिरफ्तार

सारंगी  पुलिस प्रशासन लॉक डाउन के अंतर्गत सतर्कता से ड्यूटी कर रहा है

अवैध रूप से डोडा-चुरा ले जाते हुए सारंगी पुलिस प्रशासन द्वारा किया गिरफ्तार

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - सारंगी पुलिस  द्वारा सूचना के आधार पर आरोपी काना चारण निवासी कोटड़ा को अवैध रूप से डोडा चुरा ले जाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।आरोपी काना चारण जो कि हिम्मतगढ़ माही नदी किनारे होकर रतलाम की ओर से अवेध रूप से डोडा चुरा ले जा रहा था , तभी पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर उसे डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया । वही आरोपी से मोटरसाइकिल भी जब्त की है । पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

सारंगी चौकी प्रभारी कुमरावत जी तथा पूरी पुलिस टीम  सतर्कता से  क्षेत्र में कोई अवैध गतिविधि ना हो तथा  लॉक डाउन अंतर्गत पूरी निष्ठा और सतर्कता से ड्यूटी कर रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post