करंजिया में मिला जिले का पहला कोविड-19 पॉजिटिव केस | Karanjiya main mila jile ka pehla covid 19 positive case

करंजिया में मिला जिले का पहला कोविड-19 पॉजिटिव केस

डिंडौरी CMHO, ASP और ICMR जबलपुर ने किया कंफर्म

करंजिया में मिला जिले का पहला कोविड-19 पॉजिटिव केस

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिले के ग्राम पंचायत करंजिया में कोविड-19 के पहले पॉजिटिव केस की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को डिंडौरी के CMHO डॉ. आरके मेहरा, ASP शिवकुमार सिंह और ICMR जबलपुर ने मामले की पुष्टि की। करंजिया के इंद्रा कॉलोनी के मूल निवासी मुर्शीद खान पिता मूशा खान में कोरोना संक्रमण का फर्स्ट स्टेज कंफर्म हुआ है। वो कुछ समय से गौरेला में रहकर सब्जी की दुकान चला कर रहा था। वहीं से सब्जी ढोने वाले वाहन में वह करंजिया आया था। उसे चेकअप के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर क्वारंटाइन में रखा गया है। डिंडौरी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आजतक 24 के माध्यम से जिले की जनता से अपील की है कि स्थिति अभी भी कंट्रोल में है। जिले के नागिरकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गंभीरता के साथ अपना काम कर रही है। सभी लोग अपना ध्यान रखें और लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 


स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि टीम करंजिया पहुंचकर मरीज के परिजनों की गंभीरता से जांच करेगी और उससे संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को क्वारंटाइन में रखेगी। जरूरत पड़ने पर सभी को आइसोलेशन में रखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post