अस्थाई जेल में बंद लोगों को लॉक डाउन के नियमों के पालन करने की अपील की | Asthai jail main band logo ko lock down ke niyamo ke palan karne

अस्थाई जेल में बंद लोगों को लॉक डाउन के नियमों के पालन करने की अपील की

अस्थाई जेल में बंद लोगों को लॉक टाउन के नियमों के पालन करने की अपील की

मनावर (पवन प्रजापत) - बेमतलब घूमने वालों को उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल  स्थित अस्थाई जेल में बंद कर कोरोना का पाठ पढ़ाया गया  नगरपालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर व सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा व एएसआई शंकर सिंह तोमर ने  उन्हें सावधानी बरतने और  लॉक डाउन के नियमों से अवगत कराते हुए नियमों का पालन करते हुए घर के अंदर रहने की समझाइश दी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी नियमों के पालन करने की सख्त हिदायत दी तहसीलदार  चंद्र सिंह धारवे ने बताया कि  एसडीएम दिव्या पटेल के निर्देश पर अब बेमतलब  घूमने वालों के बाइक वाहन आदि  जप्त कर नाम पता नोट कर उन्हें अस्थाई जेल में भेजने की शुरुआत कर दी गई है उन्होंने सभी नागरिकों से लॉक डाउन के नियमों के पालन करने की अपील की।

अस्थाई जेल में बंद लोगों को लॉक टाउन के नियमों के पालन करने की अपील की

Post a Comment

Previous Post Next Post