निर्दलीय विधायक अपने परिवार के साथ हुवे क्वारंटाइन 14 दिवस के लिए | Nirdaliy vidhayak apne parivar ke sath hue quarantine 14 divas ke liye

निर्दलीय विधायक अपने परिवार के साथ हुवे क्वारंटाइन 14 दिवस के लिए
  
निर्दलीय विधायक अपने परिवार के साथ हुवे क्वारंटाइन 14 दिवस के लिए

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर में कोरोना के मरीजों की पुष्टि के साथ अंग्रेजी कहावत 'PREVENT IS BETTER THEN CURE' और हाइजीनिक सिद्धांतों के पालन में निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्रसिंह (शेरा भैया) अपने परिवार सहित घर पर 14 दिवस के लिए क्वॉरेंटाइन हो गए। सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद खान ने बताया कि बुरहानपुर के दाउदपुरा क्षेत्र के एक पूर्व पार्षद की रिपोर्ट 27 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के परिपेक्ष में विधायक शेरा भैया ने स्वविवेक से निर्णय कर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके पालन में उन्हें परिवार सहित क्वॉरेंटाइन किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि दाऊदपुरा क्षेत्र के पूर्व पार्षद का पुत्र विधायक महोदय के संपर्क में आया था। और उसने उनके पिता (पूर्व पार्षद दाऊदपुरा) को किसी उपयुक्त शासकीय संस्थान में भर्ती कराने सहित इलाज में सहायता करने की प्रार्थना की थी। चूंकि यह महामारी एक संक्रामक है, और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने परिवार सहित क्वारंटाइन होने को प्राथमिकता दी है। शेरा भैया का घराना बरसों से एक राजनैतिक घराना रहा है। और लोगों की निगाहें भी उन पर और उनके परिवार पर अधिक रहती है।

निर्दलीय विधायक अपने परिवार के साथ हुवे क्वारंटाइन 14 दिवस के लिए

Post a Comment

Previous Post Next Post