आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मास्क बनाकर वितरण किया
तिरला (बगदीराम चौहान) - कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन लगा हुआ है। इस भयावह बीमारी से लड़ने के लिए प्रशासनिक अमला लगा हुआ। इसी तरह आंगनवाड़ी क्रमांक - 3 बागडिया सेक्टर सलकनपुर विकासखंड तिरला की सुपरवाईजर राखी देवडा के मार्गदर्शन में आंगनवाडी कार्यकर्ता शांति मुनिया ने मास्क बनाकर आमजनों को वितरण किये एवं समूह के माध्यम से बच्चों को घर-घर जाकर सत्तू और खिचड़ी का वितरण किया गया।
सुपरवाईजर राखी देवड़ा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आमजनों से अपील करते हुए कहा कि वह घर पर रहे वह इस भयावह बीमारी से ग्रसित होने से बचे और अपने हाथो को साबुन से अच्छे से धोकर रखे व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखे।
Tags
dhar-nimad