सुबह से लेकर दिनभर शोषल मीडिया पर चली फर्जी ओर झूठी पोस्ट का पुलिस ने किया खंडन
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस की संक्रमण बीमारी को लेकर देशभर के साथ जिलेभर में लॉक डाउन लगा हुआ है। इसको लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला सतर्क ओर मुस्तेद है। आज शुक्रवार को सुबह-सुबह शोषल मीडिया में नगर में कुछ सदिन्ध लोगो के प्रवेश करने की पोस्ट वायरल की गई। जिससे नगर में हड़कंप सा मच गया ओर नगरवासी भयभीत होकर डर गए की आखिर कौन नगर में सदिग्ध घुस गया। इसको लेकर शोषल मीडिया भी दिनभर प्रतिक्रिया चलती रही। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का अमले ने गम्भीरता से लिया और अपनी विवेचना शुरू कर दी। करीब चार-पांच घटे की मशक्कत ओर जांच पड़ताल के बाद प्रशासन को शोषल मीडिया पर की गई पोस्ट फर्जी ओर अफवाह भर निकली। जिसको लेकर बाकायदा नगर निरीक्षक दिनेशचन्द्र सोलंकी ने एक प्रेस विझप्ति जारी कर पोस्ट वायरल का फर्जी होने का खंडन किया। इस प्रेस नोट में उन्होंने नगरवासियों से इस तरह की पोस्ट को भार्मिक ओर गलत बताया ओर साथ ही उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि बिना सत्यता जांचे इस तरह की किसी भी शोषल मीडिया ग्रुप में ना करे। इधर नगर के प्रबुद्धजनों ने भर्त्सना कर प्रशासन से इस तरह की फर्जी ओर झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उचित ओर कड़ी कार्यवाही की जाने का निवेदन किया है।
*क्या है मामला*
जानकारी के अनुसार नगर के बहारपूरा क्षेत्र में किसी बाहरी दो युवकों का शुक्रवार अलसुबह 6 बजे के लगभग नगर में दौड़ भागकर प्रवेश करने का मामला सुर्खियों में आया। कुछ लोगो ने तो इसे बाकायदा शोषल मीडिया के विभिन्न ग्रुपो में इस तरह की पोस्ट भी वायरल कर दी। इस पोस्ट के वायरल होते ही नगर में हड़कंप सा मच गया। लोगो मे अनेक प्रकार की शंकाओं ने जन्म ले लिया। नगरवासियों के मन में एक जिज्ञासा हो गई कि कोरोना संक्रमण महामारी में कोन दो युवक नगर में प्रवेश कर गए। नगर के बहुत सारे शोषल मीडिया ग्रुप में भी सुबह से लेकर 12 बजे तक यही चर्चा चलती रही। पुलिस ने करीब चार-पांच घण्टे तक जांच पड़ताल की। जिसमे सारी बाते फर्जी ओर झूठी निकली। गौरतलब है कि अभी लॉक डाउन में प्रशासन का बहुत कीमती समय चल रहा है ओर ऐसे में प्रशासन को चार-पांच घण्टे तक फर्जी पोस्ट की पड़ताल में लगाए रखना समझ से परे है।
Tags
jhabua