बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) ने किया उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप बंच्चो के हित मे आदेश जारी | Bal kalyan samiti ne kiya uchchatam nyayalay ke adesh

बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) ने किया उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप बंच्चो के हित मे आदेश जारी

बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) ने किया उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप बंच्चो के हित मे आदेश जारी

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) झाबुआ के सदस्यगण गोपालं पवार ,यशवन्त भंडारी,ममाता तिवारी ,चेतना सकलेचा ओर अध्यक्ष निवेदिता सक्सेना ने आदेश जारी कर जिले में रह रहे बंच्चो के पोषण आहार और दवाइयों के साथ उनके स्वास्थ्य की जानकारी हफ्ते में ईमेल के माध्यम से समिति को उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी करते हुए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमे कर्मचारियों और चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं से उक्त आदेश के पालन में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए स्वयं का सोशल डिस्टेंसिग ओर बचाव के अन्य उपाय के साथ पालन करने को लिखा है।बाल कल्याण समिति ने जिले के शिशुओं के लिए भी दोनो बालगृह को इसी प्रकार का पत्र जारी कर शिशुओं की जानकारी हर हफ्ते उबलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ये जानकारी जिले की बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष निवेदिता सक्सेना ने दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post