अक्षय तृतीया व परशुराम जयन्ति पर थांदला पत्रकारों ने बनाये दाल बाफलें | Akshay tritiya va parsuram jayanti pr thandla patrakaro ne banaye

अक्षय तृतीया व परशुराम जयन्ति पर थांदला पत्रकारों ने बनाये दाल बाफलें

अक्षय तृतीया व परशुराम जयन्ति पर थांदला पत्रकारों ने बनाये दाल बाफलें

थांदला (कादर शेख) - कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन से निर्मित स्थिति के कारण नगर में कोई भूखा न रहे यही सोच व जस्बा लेकर थांदला पत्रकारों ने जन सहयोग से विगत 24 मार्च से निरन्तर भोजन पैकेट बनाकर चिन्हित परिवारों में बाँटने का काम किया है। जानकारी देते हुए आयोजन के मुख्य संचालक पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा, राजेश डामोर, पवन नाहर ने बताया कि आज अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जन्म जयन्ति महोत्सव होने से व नगर में कोई भूखा न रहे इस सोच के साथ इस अभियान को प्रारम्भ करने वाले स्थानीय नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल की मंशा के अनुसार दाल बाफलें बनाकर वितरित किये गए। इस दौरान थांदला अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जे एस बघेल, एसडीओपी पुलिस एम एस गवली, जनपद सीईओ आर सी हालु स्वास्थ्य विभाग की टीम के मेडिकल ऑफिसर डॉ. के परस्ते व डॉ मनीष दुबे को लेकर स्थानीय तेजाजी मन्दिर परिसर पहुँचे जहाँ उन्होंने भोजनशाला व उसमें उपयोग की जाने वाली सामग्री का अवलोकन किया व अपनी संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान महिला बाल विकास पर्यवेक्षक पुष्पा डोडियार के निर्देशन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वार्ड 15 की विद्या भाभोर व अन्तिमबाला सोनी द्वारा हाथों से बनाये मास्क भी वितरीत किये गए। आपको बता दे प्रतिदिन करीब 450 से अधिक भोजन पैकेट वितरण कार्यक्रम में सभी पत्रकार शासन के नियमों का पालन कर रहे है। सोशल डिस्टेंश के साथ अलग अलग टीम बनाकर जिसमें केवल दो व्यक्ति ही चिन्हित परिवारों में भोजन देने जा रहे है।इस आयोजन में नेचरल गोल्ड परिवार के अलीहुसैन नाकेदार, श्रेणीक गादिया, संजय व्होरा, रवि लोढ़ा, विपिन नागर, प्रवीण पालरेचा, अमृतलाल चौहान, विक्रम सिंगोड़, राकेश सोनी, विशाल सोनी, छोटू पंवार, विक्की पडियार, सनी पवार, राजा राठौड़, कुणाल मंसारें, पवन शर्मा, मुनीम पंचाल, प्रियंक शर्मा, नन्दिश पंवार, आनन्द डामोर, हनी पंचाल, के साथ ही पत्रकार चन्दू प्रेमी, अविनाश गिरी, कादर शेख, वत्सल आचार्य, मनीष वाघेला, जितेंद्र सी घोड़ावत, आत्माराम शर्मा, निरंजन शर्मा, मुकेश भट्ट, कुलदीप वर्मा आदि की सराहनीय भूमिका रहती है। विधायक वीरसिंह भूरिया, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, वरिष्ठ समाजसेवी नगीनलाल शाहजी, स्थानीय किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली, समाजसेवी विश्वास सोनी, मयुर तलेरा, प्रफुल्ल तलेरा, सुधीर भाबर, जैन समाज अध्य्क्ष कमलेश दायजी, ब्लड डोनेशन टीम थांदला, नगर परिषद थांदला, पत्रकार संघ मेघनगर आदि ने थांदला पत्रकारों द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post