अधिकृत मूल्य से अधिक कीमत लेने पर, सिंधिबस्ती के जय मेडिकल पर कार्यवाही | Adhikrat muly se adhik kimat lene pr sindhibasti ke jay medical

अधिकृत मूल्य से अधिक कीमत लेने पर, सिंधिबस्ती के जय मेडिकल पर कार्यवाही


अधिकृत मूल्य से अधिक कीमत लेने पर, सिंधिबस्ती के जय मेडिकल पर कार्यवाही

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में पुनः लगभग 2 हफ्तों का लॉकडाउन लगा हुआ है। लोगों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोगों को घरों से बाहर मास्क लगाने और सफाई के लिए बार-बार हाथ धोते रहने की अपील की जा रही है। कई समाज सेवी अपने घरों में मास्क बना कर जरूरतमंदों को मुफ़्त में बांट रहे हैं। ओर कहि समाजसेवियों द्वारा भोजन के पैकेट ओर अनाज का वितरण किया जा रहा है, चौक-चौराहे और गली मोहल्लों पर हाथ धोने के लिए पानी और सैनिटाइजर रखे जा रहे है, लेकिन सिंधिबस्ती स्थित जय मेडिकल स्टोर के संचालक के द्वारा अपने मेडिकल स्टोर में मास्क और सैनिटाइजर को निर्धारित कीमत से अधिक कीमतों पर बेच रहा था।

इस मेडिकल स्टोर की शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही थी। इस मामले में जब तहसीलदार से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि शहर में लोगों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ मेडिकल स्टोर्स वाले ज्यादा कीमतों में बेच रहे है, इस पर योजनाबद्ध तरीके से नायब तहसीलदार मंजू डाबर सैनिटाइजर खरीदने के लिए ग्राहक बन कर पहुंची । तहसीलदार मुकेश काशव के नेतृत्व में जय मेडिकल स्टोर पर रेड डाली गई जिस पर दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। मेडिकल संचालक द्वारा उनसे 10 रुपये ज्यादा लिए गए। नायब तहसीलदार मंजू डाबर ने बताया की सैनिटाइजर के 35 रुपए लिए गए । बाद में उन्हें सैनिटाइजर की कीमत 25 रुपए बताया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर द्वारा मास्क और सेनेटाइजर का अधिकृत मूल्य निर्धारित कर निर्देश दिए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post